Thursday, June 25, 2015

अध्याय 2.2 - कर्दम प्रजापति


कर्दम की नौ  पुत्रियाँ हुईं – 
कला, अनुसूया, श्रद्धा, हविर्भू, गति, क्रिया, ख्याति, अरुंधती एवं शान्ति(चित्ती ) इनका विवाह कर्दम ऋषि ने क्रमशः मरीचि, अत्री, आंगिरस, पुलस्त्य, पुलह, क्रतु, भृगु, वशिष्ठ एवं प्रियव्रत  के साथ किया । इनके आलावा कर्दम ऋषि के एक पुत्र भी हुए जो जगत-विख्यात हुए । इनका नाम कपिल था । इनकी गिनती विष्णु के चोबीस अवतारों में होती है ।


कर्दम + देवहूति
1)  मरीचि
   +कला

2) अत्री
  +अनुसूया

3)  आंगिरस
   +श्रद्धा

4)  पुलस्त्य
   +हविर्भू

5)  पुलह
   +गति

6)  क्रतु
   +क्रिया

7)  वशिष्ठ
   +अरुंधती

8)  भृगु
  +ख्याति

शान्ति (चित्ती ) +  प्रियव्रत

कपिल 

No comments:

Post a Comment